ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकमता बस अड्डे से बस के किराये की गणना शुरू

कमता बस अड्डे से बस के किराये की गणना शुरू

चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग से 11 किलोमीटर कम होगी दूरी

कमता बस अड्डे से बस के किराये की गणना शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 05 Feb 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चारबाग, आलमबाग और कैसरबाग से 11 किलोमीटर कम होगी दूरी

यात्रियों को कमता से बस पकड़ने पर किराया व समय दोनों की बचत

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

कमता बस अड्डे से चलने वाली साधारण व एसी बसों के किराये की गणना शुरू हो गई। हर रूटों पर कराए गए सर्वे के आधार पर किलोमीटर तय हो गया है। अब तय किलोमीटर के आधार पर एसी व साधारण बसों का किराया यात्रियों से लिया जाएगा। यात्रियों को किराये की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड से भी दी जाएगी। बसों की समय सारणी तैयार हो रही है।

परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस बतातें है कि आलमबाग, चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे से पूर्वांचल क्षेत्र की बसें कमता से चलेंगी। इन तीनों बस अड्डे से संचालित होने वाली बसें जब कमता बस अड्डे से चलेंगी तो करीब ग्यारह किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। ये दूरी कम होने से यात्रियों को किराया भी कम देना होगा। बस अड्डे का उद्घाटन अब 11 फरवरी के बाद होना प्रस्तावित है।

कमत बस अड्डे से विभिन्न स्टापेज के बीच दूरी

बाराबंकी-20 किलोमीटर के अलावा, उन्नाव-76, कानपुर-110, भेल्सर-89, अयोध्या-148, हरैया-182, बस्ती-214, खलीलाबाद-247, गोरखपुर-284, देवरिया-337, सौनोली- 388, बहराइच-121, गोंडा-112, बलरामपुर-154, जरवल रोड-66, करनैलगंज-85 किलोमीटर की दूरी होगी।

प्रति यात्री प्रति किलोमीटर किराये की गणना

साधारण बस सेवा-एक रुपया पांच पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर

वोल्वो व स्कैनिया-दो रुपये 32 पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर

एसी स्लीपर-दो रुपये दस पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर

एसी जनरथ-एक रुपये 33 पैसा प्रति यात्री प्रति किलोमीटर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें