ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकैबिनेट आज, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को मदद देगी सरकार

कैबिनेट आज, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को मदद देगी सरकार

- वाराणसी के घाटों पर फसाड लाइटिंग स्कीम और गोरखपुर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो के काम के प्रस्ताव को मिलेगी...

कैबिनेट आज, गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को मदद देगी सरकार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 24 Sep 2018 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

- वाराणसी के घाटों पर फसाड लाइटिंग स्कीम और गोरखपुर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो के काम के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी - इलाहाबाद में कुंभ मेला में बिजली व्यवस्था व सप्लाई के अस्थाई कामों के लिए 227 करोड़ के बजट को मिलेगी मंजूरी विशेष संवाददाता । राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सबेरे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में गन्ना किसानों के भुगतान के लिए चीनी मिलों को पूर्व की तरह साढ़े चार रुपये प्रति कुंतल की दर से आर्थिक मदद देने का फैसला किया जाएगा। इस आर्थिक मदद से पेराई सत्र-2017-18 में खरीदे गए गन्ने की मात्रा (1,111,90 लाख टन) के आधार पर गन्ना किसानों को चीनी मिल भुगतान कर सकेंगे। सरकार यह फैसला इसलिए करने जा रही है, क्योंकि इस समय बाजार में चीनी एवं शीरा के मूल्यों में काफी गिरावट आई है। कैबिनेट में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रासाद स्कीम के तहत वाराणसी के पर्यटन विकास के लिए मंजूर योजना में गंगा नदी के घाटों की फसाड लाइटिंग (नीचे से ऊपर प्रकाश फेंकने वाली लाइट) का काम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से कराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इसी तरह स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर के लिए मंजूर लाइट एंड साउंड शो योजना का काम केंद्र सरकार के उपक्रम टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया से कराने प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुंभ मेला की व्यवस्था के लिए अस्थाई बिजली व्यवस्था के कामों और अनवरत बिजली सप्लाई के प्रस्तावित कामों के लिए कुल प्रस्तावित बजट करीब 227 करोड़ रुपये को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट में यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड और अपील) तृतीय संशोधन नियमावली-2018 को लागू करने के लिए मंजूरी दी जाएगी। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग एवं मुख्य लेखा परीक्षआ अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायतों द्वारा आडिट संस्थाओं से ली जाने वाली आडिट फीस को समाप्त करने के प्राविधान को मंजूरी दी जा सकती है। इसी तरह जनपद प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी पर गंगा पुल करेंती घाट पुल, पहुंच मार्ग और सुरक्षा के कामों के लिए करीब 249 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी जाएगी। जनपद सीतापुर में सिधौली-मिश्रिख-पिसावां-नैरी मार्ग के सिधौली से कल्ली होते हुए नैमिषारण्य बीपी मार्ग के किलोमीटर 134 तक दो लेन पेव्ड शोल्डर तक चौड़ा और सुंदरीकरण का काम किया जाएगा। यह काम कुल 46.60 किलोमीटर होगा। जिसके लिए पीसीयू (पैसेंजर कार यूनिट) मानक को शिथिल करने का फैसला किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें