ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ के कर्ज को कैबिनेट की मंजूरी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ के कर्ज को कैबिनेट की मंजूरी

बुंदेलखंड,एक्सप्रेस,वे,के,लिए,500,करोड़,के,कर्ज,को,कैबिनेट,की

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 500 करोड़ के कर्ज को कैबिनेट की मंजूरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 12 May 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 500 करोड़ रुपये का कर्ज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने यूपीडा बोर्ड के इस प्रस्ताव को प्रचालन के जरिए अनुमति दे दी है। इस रकम से एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। यह कर्ज बैंक आफ बड़ौदा द्वारा दिया जाएगा।

हाल में यूपीडा की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। प्रदेश सरकार ने लाकडाउन के कारण रुके बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम फिर शुरू करा दिया है। अब इस रकम से निर्माण कंपनियों को भुगतान कराया जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा को 7,000 करोड़ रुपये का कर्ज चाहिए। जिसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व में एक कंसोर्शियम बनाया गया है। ये कंसोर्शियम एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 7,000 करोड़ रुपये के रकम की व्यवस्था करेगा। लाकडाउन के कारण कंसोर्शियम की प्रक्रिया बाधित हो गई। इस कारण इस बड़ी रकम के मिलने में विलंब हो सकता है। इसीलिए बैंक ने फिलहाल पांच सौ करोड़ का कर्ज मंजूर हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें