ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकैबिनेट-बागपत की रमाला सहकारी मिल का होगा क्षमता विस्तार

कैबिनेट-बागपत की रमाला सहकारी मिल का होगा क्षमता विस्तार

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। बागपत जिले की रमाला सहकारी चीनी मिल्स संघ की क्षमता का विस्तार होगा। साथ ही वहां गन्ने की खोई से 27 मेगावाट क्षमता बिजली उत्पादन का प्लाण्ट भी लगाया जाएगा। इस बाबत...

कैबिनेट-बागपत की रमाला सहकारी मिल का होगा क्षमता विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 17 Jan 2018 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयबागपत जिले की रमाला सहकारी चीनी मिल्स संघ की क्षमता का विस्तार होगा। साथ ही वहां गन्ने की खोई से 27 मेगावाट क्षमता बिजली उत्पादन का प्लाण्ट भी लगाया जाएगा। इस बाबत गन्ना विभाग के प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई।कैबिनेट के फैसले के मुताबिक उक्त मिल की पेराई क्षमता 2750 कुन्तल प्रतिदिन गन्ना पेराई से बढ़ाकर पांच हजार कुन्तल प्रतिदिन गन्ना पेराई की करवाई जाएगी। इसके साथ ही वहां 27 मेगावाट बिजली उत्पादन का प्लाण्ट भी लगेगा। इस परियोजना पर कुल 30.225 लाख रुपये का खर्च आएगा। परियोजना के पूरा होने पर करीब 34 हजार किसानों को लाभ होगा। परियोजना की लागत का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा ऋण के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा जबकि लागत का शेष 50 प्रतिशत चीनी मिल द्वारा अपने स्वयं के संसाधन अथवा अन्य संस्थाओं से ऋण लेकर परियोजना पूरी की जाएगी। कैबिनेट के फैसले के एक साल के भीतर परियोजना पूरी की जाएगी। परियोजना के पूरा होने पर क्षेत्रीय किसानों के पास उपलब्ध अतिरिक्त गन्ने की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें