ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊडिग्री व जीआईसी शिक्षकों का तबादला अब ऑनलाइन

डिग्री व जीआईसी शिक्षकों का तबादला अब ऑनलाइन

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय राज्य सरकार ने राजकीय डिग्री से लेकर इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के तबादले की नई नीति को मंजूरी दे दी है। शिक्षकों को तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गंभीर...

डिग्री व जीआईसी शिक्षकों का तबादला अब ऑनलाइन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 22 Jun 2017 10:39 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय राज्य सरकार ने राजकीय डिग्री से लेकर इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के तबादले की नई नीति को मंजूरी दे दी है। शिक्षकों को तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गंभीर रोगियों को उनके अनुरोध पर मनचाही तैनाती दी जाएगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। डिग्री शिक्षकों को तबादले के लिए तीन विकल्पों के साथ आवेदन करना होगा। विकल्प के आधार पर गुणांकों में सर्वाधिक अंक पाने वाले शिक्षक का पहले तबादला का किया जाएगा। ऐसे शिक्षक जिनके पति, पत्नी सैनिक व अर्द्धसैनिक बल में कार्यरत हैं और तैनाती सीमा या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में है या दोनों राजकीय डिग्री कॉलेजों में तैनात हैं तो उन्हें तबादले में प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह गंभीर रोगियों कैंसर, एड्स, किडनी के रोगियों को भी मनचाही तैनाती दी जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेजों में तैनात शिक्षकों को तबादला देने के लिए तीन जोन बनाए गए हैं। जोन एक में म्यूनिसिपल सीमा या जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर, जोन दो में तहसील मुख्यालय से दो किमी तक की दूरी तथा जोन तीन में अन्य सभी स्कूलों को रखा गया है। पहले चरण में सरप्लस शिक्षकों व शिक्षिकाओं का समायोजन किया जाएगा। सेना, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआरपीएफ जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं उन्हें सरप्लस नहीं माना जाएगा। इसी तरह कैंसर, एचआईवी, किडनी, लीवर, 58 वर्ष की आयु वाले, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त तथा पति-पत्नी दोनों शासकीय सेवा में है उन्हें सरप्लस शिक्षक नहीं माना जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें