टुण्डला व बुलंदशहर विस सीटों के उपचुनाव टले
विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने देश भर में लोकसभा व विधानसभाओं की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव को कोरोना संकट की वजह से 7 सितम्बर तक टाल दिया है। आयोग के इस आदेश के...

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयकेंद्रीय निर्वाचन आयोग ने देश भर में लोकसभा व विधानसभाओं की रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव को कोरोना संकट की वजह से 7 सितम्बर तक टाल दिया है। आयोग के इस आदेश के दायरे में उ.प्र. की टुण्डला और बुलंदशहर की विधानसभा सीटें भी आती हैं।इनमें फिरोजाबाद जिले के तहत आने वाली टुण्डला सीट से विधायक बने सत्यपाल सिंह बघेल सांसद चुन लिए गए थे और इस वजह से यह सीट खाली है। इसी क्रम में बुलंदशहर की सीट वीरेन्द्र सिंह सिरोही की मृत्यु होने से खाली थी। इन दो सीटों पर अब तक चुनाव हो जाने चाहिए थे। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने दी है। उन्होंने बताया कि वैसे प्रदेश विधानसभा की कुल 5 सीटें खाली हैं, इनमें रामपुर स्वार से अब्दुल्ला आजम और बांगरमऊ से कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता समाप्त होने से खाली चल रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दो सीटों के उपचुनाव के बारे में केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 4 जून को ही अधिसूचना जारी कर दी थी कि कोरोना संकट की वजह से यह उपचुनाव बाद में करवाए जाएंगे। इसी क्रम में जौनपुर जिले की मल्हनी सीट भी खाली चल रही है उसके बारे में अभी निर्णय होना बाकी है।
