ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊउपचुनाव-कैराना लोस सीट पर 16 व नूरपुर विस सीट पर 10 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

उपचुनाव-कैराना लोस सीट पर 16 व नूरपुर विस सीट पर 10 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। प्रदेश के शामली जिले की कैराना लोकसभा और बिजनौर जिले की नूरपुर विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में गुरूवार को नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गयी। कैराना लोकसभा...

उपचुनाव-कैराना लोस सीट पर 16 व नूरपुर विस सीट पर 10 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 10 May 2018 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयशामली की कैराना लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई। कैराना लोकसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं जबकि नूरपुर विधान सभा सीट पर कुल दस उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। नामांकन दाखिले के आखिरी दिन गुरुवार को सबसे ज्यादा 10 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए इनमें भाजपा की मृगांका सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के इंद्रजीत, सर्वजन समता पार्टी के संजीव , निर्दलीय राम शरन, लोकदल के कमर हसन, निर्दलीय सेठ पाल, निर्दलीय नाहिद हसन, भारतीय नव क्रांति पार्टी के योगी महेश सी.शर्मा, निर्दलीय मोहम्मद सलीम और राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के मीर हसन खां शामिल हैं।बिजनौर की नूरपुर विधान सभा सीट पर गुरुवार को जिन छह उम्मीदवारों ने पर्च दाखिल किए उनमें यूपी रिपब्लिकन पार्टी के राम रतन सिंह, भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी के प्रबुद्ध कुमार, लोकदल के गौहर इकबाल, मोमिन फ्रंट के मामा, राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के जहीर आलम और निर्दलीय राजपाल सिंह शामिल हैं। शुक्रवार 11 मई को इन सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 14 मई नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। उसके बाद इन दोनों ही सीटों पर चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा। मतदान 28 मई को करवाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें