ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ से बाराबंकी बस का सफर तीन रुपये महंगा

लखनऊ से बाराबंकी बस का सफर तीन रुपये महंगा

लखनऊ से बदले रूट से बाराबंकी बस अड्डे जाएंगी बसें

लखनऊ से बाराबंकी बस का सफर तीन रुपये महंगा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Feb 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से बदले रूट से बाराबंकी बस अड्डे जाएंगी बसें

शहर में बसों से लगने वाले जाम की वजह से बदले गए रूट

कैसरबाग से बाराबंकी की दूरी बढ़कर 31 किलोमीटर हुई

रोजाना 110 बसों से 32 हजार के करीब यात्री करते हैं सफर

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

लखनऊ से बाराबंकी के बीच रोडवेज बस का सफर तीन रुपये महंगा हो गया। ऐसे में इस रूट पर सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को जेब हल्की करनी पड़ेगी। शहर के भीतर बसों से लगने वाले जाम की वजह से कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी के बीच संचालित बसों के रूट बदले गए हैं। दोनों बस स्टापेज के बीच सर्वे में रूट बदलने से दो किमी. की दूरी बढ़ी है। इस वजह से बस का सफर 33 रुपये से बढ़कर अब 36 रुपये हो गया। जोकि तत्काल प्रभाव से बढ़ा हुआ किराया लागू होगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस बतातें है कि कैसरबाग से बाराबंकी जाने वाली बसें पहले परिवर्तन चौक से बाएं घूमकर लविवि, आईटी चौराहा, निशातगंज, महानगर, एचएल होकर पॉलीटेक्निक के रास्ते बाराबंकी जाती थी। इससे रास्ते में कई स्थानों पर बसों से जाम लगता था। इस वजह से अब कैसरबाग से बाराबंकी की बसें बैकुंड धाम, लक्ष्मण मेला पार्क, समतामूलत, लोहिया पथ होकर पॉलीटेक्निक के रास्ते बाराबंकी जाएगी। इस रास्ते कैसरबाग से बाराबंकी की दूरी 31 किमी. होगी। जोकि पूर्व के रास्ते संचालित बसों की दूरी 29 किलोमीटर थी। ऐसे में बीच रास्ते पुराने रूटों पर बस पकड़ने वाले दैनिक यात्रियों को नए रूट पर आकर बस पकड़ना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें