ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचित्रकूट से इटावा तक बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, 50 हजार को मिलेगा रोजगार

चित्रकूट से इटावा तक बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, 50 हजार को मिलेगा रोजगार

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चित्रकूट से इटावा तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 297 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे इटावा के पास आगरा लखनऊ...

चित्रकूट से इटावा तक बनेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, 50 हजार को मिलेगा रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 29 Jan 2019 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

-14716.26 करोड़ रुपये से बनेगाराज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चित्रकूट से इटावा तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 297 किमी लंबा यह एक्सप्रेस वे इटावा के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। इसके बनने और आसपास शिक्षण संस्थाओं, उद्योगों के जरिए करीब 50 हजार लोगों को सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मुहैया होगा। प्रयागराज में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में वाले एक्सप्रेस वे के डवलपर चयन के लिए बिड डाक्यूमेंटस को मंजूरी दी गई। इसके मुताबिक इस परियोजना की कुल लागत 14716.26 करोड़ आएगी। इसी में जमीन क्रय की लागत 2415 करोड़ रुपये शामिल है। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश सरकार खुद अपने खर्चे से निजी डवलपर से बनवाएगी और खुद ही इसका संचालन कर इससे टोल टैक्स वसूलेगी। एक्सप्रेस वे 3641.6269 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनेगा। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कांस्ट्रक्शन यानी ईपीसी माडल पर बनने वाले इस एक्सप्रेस वे के निकट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , शिक्षण संस्थान, मेडिकल संस्थान भी बनेंगे। इन जिलों से गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे -चित्रकूट से शुरू होकर बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरया होते इटावा तक -चित्रकूट में भरतकूप के निकट झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 35 से शुरू होगा और -इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के समीप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनेज 133.78 पर खत्म होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें