छेड़छाड़ के विरोध पर जिम संचालिका को पीटने वाला गिरफ्तार
Lucknow News - लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी ने जिम संचालिका को बुलाकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर पिटाई की। उसने अवैध पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर...

लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी ने मिलने के बहाने जिम संचालिका को बुलाकर कार में छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपित ने जिम संचालिका की पिटाई कर अवैध पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व दो कारतूस बरामद कर लिए हैं।
पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में उनका जिम है। सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल निवासी अंकुर सिंह ने काफी समय पहले उनका जिम ज्वाइन किया था। धीरे-धीरे उनकी अंकुर से फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ दिन बाद आरोपित ने उनके सामने शादी करने और साथ रहने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मना कर दिया। बीते 20 दिसंबर को अंकुर ने उन्हें फोन कर जिम की पार्किंग में बुलाया। आरोप है कि पीड़िता जैसे ही कार में बैठी अंकुर उपहार देने के बहाने उनसे छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आरोपित ने उनकी पिटाई कर दी। पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक आरोपित अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।