ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछावनी में दोबारा बनेगा बिल्डिंग बाइलाज

छावनी में दोबारा बनेगा बिल्डिंग बाइलाज

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता छावनी में बिल्डिंग बाइलाज अब रक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार बाइलाज बनेगा और उसकी स्वीकृति के लिए रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। इसका प्रस्ताव बुधवार को छावनी परिषद बोर्ड की...

छावनी में दोबारा बनेगा बिल्डिंग बाइलाज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 26 Jul 2017 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता छावनी में बिल्डिंग बाइलाज अब रक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार बाइलाज बनेगा और उसकी स्वीकृति के लिए रक्षा मंत्रालय भेजा जाएगा। इसका प्रस्ताव बुधवार को छावनी परिषद बोर्ड की विशेष बैठक में पास हो गया। बिल्डिंग बाइलाज के संबंध में बुधवार को छावनी परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई थी। परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी एनवी सत्यनारायण ने बातया जो बाइलाज भेजा गया था उसे रक्षा मंत्रालय ने वापस कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने 15 मीटर की ऊंचाई तक भूतल के बाद दो मंजिल और बनाने की अनुमति के साथ 60 पन्नों की एक गाइड लाइन भेजी है। कहा कि इसी गाइड लाइन के अनुसार बाइलाज बनाया तभी विचार किया जाएगा। परिषद की ओर से जो प्रस्ताव भेजा गया था उसमें बेसमेंट, भूतल के साथ 15 मीटर ऊंचाई में चार मंजिल तक भवन निर्माण की अनुमति मांगी गई थी। रक्षा मंत्रालय ने बेसमेंट में भी अड़ंगा लगा दिया है। कहा है कि इसके लिए पड़ोसी से अनापत्ति लेना अनिवार्य होगा। रक्षा मंत्रालय से बाइलाज वापस करने व गाइड लाइन पर सभी निर्वाचित सदस्यों ने 15 मीटर की ऊंचाई में बेसमेंट, भूतल के बाद तीन मंजिल बनाने की अनुमति मिलने की मांग की है। सभी सदस्यों ने परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल विनोद शर्मा व सीईओ एनवी सत्यनारायण को लिखत रूप से मांग पत्र भी सौंपा है। सदस्यों ने इस मांग का शमिल करते हुए रक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार नए सिरे से बिल्डिंग बाइलाज बनाकर रक्षा मंत्रालय भेजने का प्रस्ताव पास किया। हास्टल में घटिया खाने का मुद्दा गरमाया छावनी परिषद द्वारा संचालित बालिका हास्टल में घटिया खाना परोसने का मामला भी बैठक में उठाया गया। पार्षद संजय दयाल ने कहा कि सभी हास्टलों ने बच्चों को खाने के लिए बफर सिस्टम लगाया जाता है। जिससे जिस बच्चे को जितनी भूख हो उतना खाना खाए लेकिन छावनी के हास्टल में बच्चों को थाली में खाना परोसा जाता है। थाली में खाने की गुणवत्ता भी घटिया रहती है। पानी जैसी दाल व हलुआ जैसा चावल मुहैया कराया जा रहा है। सब्जी की गुणवत्ता भी घटिया है। इसकी शिकायत कई बार सीईओ से की गई लेकिन गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है। इस पर अध्यक्ष मेजर जनरल विनोद शर्मा ने मामले जांच कराने व गुणवत्ता सुधारने का सीईओ को निर्देश दिया। बैठक में उपाध्यक्ष अंजुम आरा, प्रमोद शर्मा, जगदीश प्रसाद, संजय दयाल, स्वाति यादव, रूपा देवी, अमित शुक्ल, रीना सिंघानिया मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें