ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसावन के मेले को लेकर बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर एसडीएम का औचक निरीक्षण

सावन के मेले को लेकर बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर एसडीएम का औचक निरीक्षण

पारा।हिन्दुस्तान संवाद

सावन के मेले को लेकर बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर पर एसडीएम का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Jul 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

-एसडीएम ने किया निरीक्षण, बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का लिया जायजा पारा। हिन्दुस्तान संवादपारा के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का सावन शुरू होने से पहले जीर्णोद्धार होगा। यहां लगने वाले मेले में आने वाले हजारों शृद्धालुओं की सुरक्षा समेत तमाम पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। शुक्रवार को एसडीएम सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने मंदिर का औचक निरीक्षण कर हो रहे कार्य का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि सावन मेले में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर आने वाले भक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में पुरानी जर्जर बारादरी को तोड़कर नया बनाया जाएगा। पेयजल के लिए वाटरकूलर, नल की व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। मंदिर में आने वाले चढ़ावे, घंटों की नीलामी से होने वाली आय से मंदिर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को मंदिर के आसपास फैली गंदगी को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर में बन रही बाउंड्रीवॉल का जायजा लेकर उसे जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर पारा इंस्पेक्टर अखिलेश पांडेय, मंदिर के महंत लीला पुरी, नायब तहसीलदार, लेखपाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें