बसपाई विशेष समुदाय को गुमराह होने से बचाने में जुटेः मायावती
BSP is trying to save a particular community from being misled: Mayawati BSP is trying to save a particular community from being misled: Mayawati BSP

- आजमगढ़ उप चुनाव की तरह मुस्तैदी से 2024 के लिए जुटें
लखनऊ- विशेष संवाददाता
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आजमगढ़ की तरह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विशेष समुदाय को गुमराह होने से बचाना की जरूरत है। कर्यकर्ता अभी से इस काम में जुट जाएं।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर बसपा के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के लिए कहा कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है, उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प होगा। इसके लिए चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं बल्कि बसपा पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए जमीनी तैयारी को वोट में बदलने के लिए भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है। मायावती लगातार मुस्लिम वोट बैंक को बसपा के साथ जोड़ने के लिए इस तरह का बयान देती चली आ रही हैं।