ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबसपा प्रतिनिधिमण्डल सीएम से मिलकर स्मारकों की सुरक्षा, देखभाल की मांग करेगा

बसपा प्रतिनिधिमण्डल सीएम से मिलकर स्मारकों की सुरक्षा, देखभाल की मांग करेगा

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजधानी स्थित मान्यवर श्री कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में लगी आग की घटना को शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम नतीजा बताया...

बसपा प्रतिनिधिमण्डल सीएम से मिलकर स्मारकों की सुरक्षा, देखभाल की मांग करेगा
Center,LucknowSun, 04 Jun 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजधानी स्थित मान्यवर श्री कांशीराम ग्रीन ईको गार्डेन में लगी आग की घटना को शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम नतीजा बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे भव्य सार्वजनिक व पर्यटक स्थलों की उपेक्षा व अनदेखी अच्छी बात नहीं है। मायावती ने तत्काल पार्टी के चार वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित करके इस मामले पर मुख्यमंत्री से समय लेकर मिलने का निर्देश दिया है ताकि इस प्रकार की आपराधिक लापरवाही पर आगे अंकुश लगाया जा सके। कमेटी में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र,प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, विधानसभा में दल के नेता लालजी वर्मा व पूर्व मन्त्री इन्द्रजीत सरोज होंगे, जो मुख्यमंत्री से दलितों व पिछड़े वर्ग में जन्में महान सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में बनाये गए विभिन्न स्मारकों, स्थलों व पार्कों आदि की जनहित में समुचित देखभाल व रखरखाव किये जाने की मांग करेगी। बसपा अध्यक्ष ने रविवार को जारी बयान में कहा है कि बसपा सरकार के दौरान निर्मित विभिन्न भव्य स्थल, स्मारक व पार्क आदि ऐतिहासिक व पर्यटन महत्व के सार्वजनिक उपयोग वाले स्थल हैं, जो अपनी भव्यता के कारण राजधानी लखनऊ की शोभा व पहचान भी हैं, जिनकी जनहित में हमेशा सही देखभाल व रखरखाव होता रहना चाहिए। परन्तु बसपा सरकार के बाद के पिछले लगभग छह सालों से ये स्थल व पार्क उपेक्षा का शिकार हैं, जिसके सम्बंध में राज्य सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट किया जाता रहा है। खुद उन्होंने बीती 14 अप्रैल को प्रदेश की भाजपा सरकार का ध्यान सार्वजनिक तौर पर ‘मान्यवर कांशीराम जी स्मारक स्थल के गुम्बद के उचित रखरखाव नहीं किए जाने के सम्बंध में आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि इस ओर भी राज्य सरकार को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये स्थल, स्मारक व पार्क आदि देश की धरोहर हैं। इनकी सुरक्षा, उचित देखभाल व रखरखाव राज्य सरकार की खास जिम्मेदारी भी बनती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें