ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोंडा में दूसरे दिन बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर रहे

गोंडा में दूसरे दिन बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर रहे

बीएसएनएल कर्मचारियों के यूनियन के अह्वान पर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को माने जाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेता एसबी सिंह, योगेंद्र सिंह,...

1/ 2
2/ 2
निज संवाददाता,गोण्डा। Tue, 19 Feb 2019 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल कर्मचारियों के यूनियन के अह्वान पर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को माने जाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेता एसबी सिंह, योगेंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता आदि इस दौरान रहे। मांग की गई कि कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर किया जाए।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार बीएसएनएल की दशा मे सुधार नहीं चाहती है। ऐसे में बीएसएनएल की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जानबूझकर 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं किया गया जिससे प्राइवेट कंपनियां आगे होती चली गईं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अब अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी। इसके लिए व्यापक आंदोलन किया जाएगा। आल यूनियन एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले हो रहे हड़ताल का समर्थन सीटू नेताओं ने किया है। कॉमरेड सत्य नारायण त्रिपाठी और दिलीप शुक्ला ने किया है। एक सुर मे 20 फरवरी को भी हड़ताल जारी रखने का समर्थन किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें