ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसत्याग्रह पर बैठे बीएसएनएल कर्मचारी

सत्याग्रह पर बैठे बीएसएनएल कर्मचारी

अपनी तीन लम्बित मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। बीएसएनएल के सभी एक्जीक्यूटिव और गैर एक्जीक्यूटिव कर्मचारी परिमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह कर रहे...

सत्याग्रह पर बैठे बीएसएनएल कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 31 Jan 2018 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी तीन लम्बित मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। बीएसएनएल के सभी एक्जीक्यूटिव और गैर एक्जीक्यूटिव कर्मचारी परिमंडल मुख्यालय और जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह कर रहे हैं।

भारत संचार निगम एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के सर्किल सचिव दीपेश चंद शुक्ला ने बताया कि इस आन्दोलन में सभी यूनियन साथ में हैं। यह सत्याग्र तीन फरवरी तक चलेगा। इसके बाद सभी स्तर पर 23 फरवरी से सत्याग्रह होगा और संचार भवन मार्च किया जाएगा। इन कर्मचारियों की मांग है कि 15 फीसदी ‘फिटमेंट लाभ के साथ तीसरा वेतन संशोधन एक जनवरी 2017 से शीघ्र किया जाएगा। इसके अलावा एक जनवरी 17 से ही पेंशन संशोधन किया जाए। साथ ही सहायक टॉवर कंपनी के निर्णय को प्रबंधन वापस ले। कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु 60 से घटाकर 58 वर्ष न की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें