ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आयकर छापा

बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आयकर छापा

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय आयकर विभाग के टीडीएस यूनिट ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी में छापा मारा। जांच के दौरान कागजों की मांग की गई लेकिन वहां एक सप्ताह से बिजली कटे होने के चलते और...

बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आयकर छापा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 09 Aug 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय आयकर विभाग के टीडीएस यूनिट ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी में छापा मारा। जांच के दौरान कागजों की मांग की गई लेकिन वहां एक सप्ताह से बिजली कटे होने के चलते और वित्त-लेखा अधिकारी के बाहर होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी। आयकर विभाग के अपर आयुक्त टीडीएस सर्वे आरके विश्वकर्मा ने बताया कि विभाग की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग कर्मचारियों को फॉर्म-16 नही दे रहा है। साथ ही टीडीएस जमा न होने की शिकायत थी। इस आधार पर आठ सदस्यीय टीम ने जांच की कार्रवाई की। जगत नारायण रोड स्थित विभाग में कोई अधिकारी नहीं मिला। वित्त अधिकारी बाहर थे। वहां एक सप्ताह से लाइट कटे होने के कारण रिकॉर्ड नहीं निकाले जा सके। विभाग को सम्मन कर दिया गया है। एक सप्ताह में जवाब देना है अन्यथा पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। ये सवाल पूछे - टीडीएस काटा गया या नही - हर महीने की सात तारीख तक काटा गया टीडीएस जमा कराया या नहीं - तिमाही जमा/ दाखिल किया गया या नहीं - फॉर्म-16 दिया जा रहा है या नहीं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें