पेट्रोल पंप पर दो दोस्तों को दौड़ाकर पीटा
Lucknow News - इलाज कराने ले जा रहे पपी की मौत राजाजीपुरम टेंपो स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल

राजाजीपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दबंगों ने दो दोस्तों को दौड़ाकर पीटा। हाथ में पहने कड़े से मारकर सिर फोड़ दिया। मारपीट में इलाज कराने ले जा रहे दो माह के पपी की चोट लगने से मौत हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित की तहरीर पर तालकटोरा पुलिस एक नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। राजाजीपुरम निवासी प्रफुल दीप श्रीवास्तव के मुताबिक एक अगस्त को सुबह 11 बजे वह दोस्त अक्षत के साथ पपी को दिखाने डॉक्टर के पास जा रहे थे।
वह बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए राजाजीपुरम टेंपो स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर रुके थे। तभी पीछे अभिजीत सिंह आठ साथियों के साथ आ धमका। देखते ही आरोपी उन्हें पीटने लगे। विरोध जताने पर कड़े से वारकर सिर फोड़ दिया। अक्षत बाइक से उतरा तो उसे दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा। मारपीट में पपी को भी चोट आ गई। मौके पर ही पपी की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से भाग गए। मारपीट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक प्रफुल दीप श्रीवास्तव की तहरीर पर सोमवार को आरोपी अभिजीत सिंह व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि पीड़ित और आरोपी दोनों छात्र हैं। पहले से इनमें रंजिश चली आ रही है। दोनों के खिलाफ पहले से मारपीट के मुकदमें भी दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




