ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ40 वर्ष की महिलाएं जरूर कराएं स्तन कैंसर की जांच

40 वर्ष की महिलाएं जरूर कराएं स्तन कैंसर की जांच

-लोहिया संस्थान के पैथालॉजी विभाग में हुआ जागरुकता कार्यक्रम,

40 वर्ष की महिलाएं जरूर कराएं स्तन कैंसर की जांच
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 21 Jul 2018 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

-लोहिया संस्थान के पैथालॉजी विभाग में हुआ जागरुकता कार्यक्रम, -स्तन कैंसर से बचाव के तरीके बताए, युवा डॉक्टरों को बताए गए गुर लखनऊ। निज संवाददाता गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान के पैथालॉजी विभाग में स्तन कैंसर के बचाव और उसकी जांच विषय पर डॉक्टरों ने अपने विचार रखे। संस्थान के सातवें तल पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास डॉ. सावित्री कृष्णमूर्ति मुख्य वक्ता रहीं। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक मालवीय, पूर्व निदेशक डॉ. नुजहत हुसैन व अन्य डॉक्टरों ने अपने विचार रखें। संस्थान के पैथालॉजी विभाग के ज्यादातर युवा डॉक्टर इस कार्यक्रम में रहे। डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि 40 वर्ष के करीब ज्यादातर महिलाओं को अपने स्तन की जांच स्वयं कर लेना चाहिए। यदि स्तन में उन्हें कोई गांठ, पानी या खून का रिसाव होता है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच कराएं। साथ ही मेमोग्राफी स्क्रीनिंग कराने से भी स्तन कैंसर का पता चल जाता है। जिन लोगों के परिवार में किसी को पूर्व से ही स्तन कैंसर की शिकायत है तो उसे 30 वर्ष से ही स्तन की जांच कराते रहना चाहिए। स्तन कैंसर के लिए ब्रॉक वन व टू खून की जांच करानी चाहिए। यहां पर युवा डॉक्टरों को भी बताया गया कि वह स्तन कैंसर की किस तरीके से जांच करें। तीन सत्रों पर पूरा कार्यक्रम हुआ, जिसमें युवा डॉक्टरों ने विशेषज्ञों के विचारों को सुनकर जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें