वाटरपार्क में बुकिंग बंद, शौकीन लोग वापस लौटे
सोमवार को वाटर पार्क की बुकिंग बंद कर दी गई। एक दिन पहले प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ सतर्कता बरतने की हिदायत जारी की थी। वाटरपार्क प्रबंधन ने इसी के पालन में यह एहतियाती कदम उठाए हैं।...
सोमवार को वाटर पार्क की बुकिंग बंद कर दी गई। एक दिन पहले प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ सतर्कता बरतने की हिदायत जारी की थी। वाटरपार्क प्रबंधन ने इसी के पालन में यह एहतियाती कदम उठाए हैं। फैजाबाद रोड स्थित वाटरपार्क पहुंचने वाले ग्राहकों को इस रोक के चलते उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
रविवार को सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसमें स्वीमिंग व रेस्टोरेंट को भी बंद करने की बात कही गई है। इसी के पालन में फैजाबाद रोड स्थित वाटर पार्क के मालिक पंकज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से ही वाटर पार्क में आने वाले ग्राहकों को प्रवेश से रोक दिया गया और टिकट खिड़की को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार की तरफ से अगले निर्देश नहीं आ जाते तब तक यह रोक लगी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने मीटिंग व कांफ्रेंस के लिए भी भीड़ जैसी स्थिति से बचने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए भी हम तैयारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।