ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयुवाओं को भा रही जॉन एलिया और मांटो की पुस्तकें

युवाओं को भा रही जॉन एलिया और मांटो की पुस्तकें

लखनऊ। निज संवाददाता

युवाओं को भा रही जॉन एलिया और मांटो की पुस्तकें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 28 Sep 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम के खुलने संग पुस्तक मेले में दिखी पुस्तकप्रेमियों की भीड़ लखनऊ। निज संवाददाताराणाप्रताप मार्ग स्थित मोतीमहल लॉन में आयोजित सत्रहवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में शनिवार को मौसम खुलने से पुस्तकप्रेमियों की चहल-पहल से मेला गुलजार दिखा। तीन दिन की लगातार बारिश के बाद जब आफत के बादल छटे तो विक्रताओं संग लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान खिली। जॉन एलिया, मांटो, कुमार विश्वास की चुनिंदा पुस्तकों के चहते युवा उनकी पुस्तकों को खरीदते दिखे वहीं दूसरी ओर लोगों ने सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेतभारत की महान विभूतियों की प्रेरक कहानियों की पुस्तकें खरीदते नजर आए। पुस्तक मेला आयोजक मनोज चंदेल ने बताया कि बारिश के कारण पुस्तकप्रमियों और विक्रेताओं की मांग को देखते हुए मेले को तीन दिन आगे बढ़ाने के लिए डीएम को पत्र लिखकर मांग की है। विश्वास है कि पुस्तक मेला आगे बढ़ाया जाएगा। -किफायती दामों में मिल रही बहुमूल्य पुस्तकें सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत लगे स्टाल में पुस्तकप्रेमियों को इतिहास, साहित्य, संस्कृति और विज्ञान से जुड़ी किताबें छूट पर मिल रही हैं। मेले में लगे स्टॉलों पर बहुमूल्य किताबें किफायती दामों में मिलने से पुस्तकप्रेमी बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं। पुस्तक विक्रेता पुस्तकों पर 90 से 50 प्रतिशत तक की छूट पुस्तकप्रेमियों को दे रहे हैं। -पुस्तकों का हुआ विमोचनपुस्तक मेले में वीरेन्द्र सारंग की कृति ‘जननायक कृष्ण उपन्यास का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेखक शिवमूर्ति, नलिनरंजन सिंह, अनिल त्रिपाठी ने उपन्यास पर एक-एक कर अपने विचारों को साझा किया। इसके बाद फरहत बशीर खान की पुस्तक 'द गेम आफ वोट्स' का विमोचन मुख्य अतिथि अम्मार रिजवी ने किया इस अवसर पर मोहम्मद अफजल, इतिहासकार रवि भट्ट, डॉ शबाना, रजा रिजवी मौजूद रहे।-सांस्कृतिक पंडालों में बच्चों ने दिखाए अपने हुनरबाल एवं युवा मंच परअंकित द्विवेदी, विशाल मिश्रा, अदिति तिवारी,भावेश, अंकित, दीपेश, सहज, दुर्गेश समेत कलाकारों ने नृत्य, गायन और वादन से जुड़ी प्रस्तुतियों को प्रस्तुत कर सभी की वाह वाही लूटी। इसके बाद यूपी ओलम्पिक संघ के महासचिव आनन्देश्वर पांडे को आयोजन समिति की ओर से सांसद अशोक बाजपेयी ने प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर टीपी हवेलिया, जसपाल सिंह, सैयद रफत मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें