ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुख्य सचिव ने केंद्र की ब्लाक चेन स्कीम लागू करने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव ने केंद्र की ब्लाक चेन स्कीम लागू करने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पांडेय ने केंद्र सरकार की अत्याधुनिक एवं महत्वाकांक्षी योजना ‘ब्लाक चेन को प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करने का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए...

मुख्य सचिव ने केंद्र की ब्लाक चेन स्कीम लागू करने के निर्देश दिए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 03 Jul 2018 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पांडेय ने केंद्र सरकार की अत्याधुनिक एवं महत्वाकांक्षी योजना ‘ब्लाक चेन को प्रदेश में जल्द से जल्द लागू करने का शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना की खास बात यह है कि ब्लाक चेन एक ऐसी तकनीक है, जिसकी सहायता से विभाग से संबंधित जानकारी एवं सूचनाओं को एकत्र करके उसे सार्वजनिक दस्तावेज का रूप देने की व्यवस्था है। मुख्य सचिव मंगलवार को एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय में ब्लाक चेन योजना को जल्द लागू करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए एकत्र की गई जानकारियों को आम जनता के लिए सर्व सुलभ कराना अनिवार्य है। ब्लाक चेन में सूचनाओं का आदान-प्रदान हैश वैल्यू से टैग किया जाता है जो एक बार जेनरेट हो जाने के उपरांत न तो बदला जा सकता है और न ही उससे छेड़छाड़ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ब्लाक चेन योजना पर आधारित सार्वजनिक अभिलेख को न तो हटाया जा सकता है और न ही उसमें हेर-फेर किया जा सकेगा। डा. पांडेय ने कहा कि राजस्व तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में ब्लाक चेन तकनीक अपनाने से जमीन के रिकार्डों में धोखेबाजी को कम करने, सम्पत्ति रजिस्टरों एवं उनसे संबंधित मुकदमों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ब्लाक चेन तकनीक अपनाने से न केवल मुकदमेबाजी एवं विवादों में कमी आएगी, बल्कि आंकड़ों की यथार्थता को लेकर आम जनता में भी और अधिक विश्वास बढ़ेगा। आईआईटी कानपुर करेगा तकनीक का विकास :केंद्र सरकार ने आईआईटी कानपुर को नेशनल ब्लाक चेन प्रोजेक्ट के विकास के लिए नोडल एजेन्सी के रूप में नियुक्त किया है। प्रोजेक्ट में आईआईडीसी एवं आईआईटी कानपुर के उप निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल प्रभारी भी हैं। दोनों के बीच हुई बैठकों में यूपी में ब्लाक चेन प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए राजस्व तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। आईआईटी कानपुर 18 महीनों में विभागों में ब्लाक चेन तकनीक का विकास करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें