ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊविज्ञान मंथन स्टार देश का नाम विश्व मे रोशन करेंगे- पवन सिंह

विज्ञान मंथन स्टार देश का नाम विश्व मे रोशन करेंगे- पवन सिंह

बीकेटी । हिंदुस्तान संवाद

विज्ञान मंथन स्टार देश का नाम विश्व मे रोशन करेंगे- पवन सिंह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 20 Jan 2019 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बीकेटी । हिंदुस्तान संवाद

एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन के स्टार एक दिन देश का नाम पूरे विश्व मे नाम ऊँचा करेंगे। यह महान वैज्ञानिक, इंजीनियर बनकर नित नए सृजन करेगे। इस मौके पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी ने छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया।

बीकेटी स्थिति एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन में रविवार को विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया । प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के सभी जिले से 25 हज़ार छात्रों ने भाग लिया इसमे 131 छात्रों का चयन किया गया। भौतिकी, रसायन, गणित, बायो प्रयोगिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीया घोषित किया गया।

यह रहे विजेता

विज्ञान मंथन के विजेताओं मे मुक्तेशतन्मय (प्रथम),उत्कर्ष गुप्ता( द्वितीय),अजय राज सिंह( तृतिय), क्लास सात में दक्ष सेंगर( प्रथम), अवि मिश्र( द्वितीय),रुद्र नारायण पांडेय(तृतीय), क्लास आठ में विनायक त्रिपाठी( प्रथम), हिम्सेेश प्रताप सिंह( द्वितीय), दिव्यांशु ( त्रितीय), क्लास नवम में शरद( प्रथम), हीमांशु( द्वितीय),पलाश कोहली(तृतीय),क्लास दस में आयुष,सचिदानंद, श्रेयष कुमार अग्रवाल, प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे, क्लास ग्यारवी अविनाश सिंह प्रथम, सुयश शुक्ला द्वितीय, आर्यनराज तृतीय रहे।

विजयी छात्रो को पूर्व वीसी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो. सीसी खेत्रपाल द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गए। जिसमें स्वेता अरोरा ,ऐन पी शुक्ल, डॉ मनोज तिवारी डॉ ऐ क़े शर्मा, प्रोफेसर सोमदेव ,प्रोफेसर के वी आर्या, डॉ दिनेश कुमार , सुशील द्विवेदी, मयूरी दत्ता तथा सूर्यांश महेन्द्र मोदी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें