ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबीकेटी तहसील में धरना

बीकेटी तहसील में धरना

बीकेटी। हिन्दुस्तान संवाद बीकेटी तहसील परिसर में किसानों ने बुधवार को उपज का डेढ़ गुना दाम दिलाए जाने और किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाने की मांग को लेकर घरना दिया। लखनऊ किसान सभा के बैनर तले...

बीकेटी तहसील में धरना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 09 Aug 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बीकेटी। हिन्दुस्तान संवाद बीकेटी तहसील परिसर में किसानों ने बुधवार को उपज का डेढ़ गुना दाम दिलाए जाने और किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाने की मांग को लेकर घरना दिया। लखनऊ किसान सभा के बैनर तले किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी। जिला किसान सभा के सचिव छोटेलाल रावत ने कहा कि किसानी घाटे का सौदा साबित हो रही है क्योंकि सरकार किसानों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं देने से कतरा रही है। उपज का दाम पूंजी आधारित बाजार तय कर रहा है। जिसके कारण किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रदीप शर्मा ने केंद्र और प्रदेश सरकार को पूंजीपतियों का हितैशी बताया। अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन (एडवा) की जिला सचिव सीमा राणा ने प्रदेश सरकार पर किसानों के दमन का आरोप लगाया। उन्होंने सभी किसानों का कर्ज माफ करने और भूमिहीनों को पट्टा दिलाए जाने की मांग की। इस धरने को किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामसागर जगत, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पाल, सह सचिव क्रान्ति कुमार सिंह सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें