Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBJP will organise general knowledge test for 15 lakh students

भाजपा 26 अगस्त को आयोजित कराएगी 15 लाख विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष के तहत पूरे प्रदेश में

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के तहत पूरे प्रदेश में कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त को एक साथ किया जाएगा।...

भाजपा 26 अगस्त को आयोजित कराएगी 15 लाख विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष के तहत पूरे प्रदेश में
हिन्दुस्तान टीम लखनऊSun, 16 July 2017 08:40 PM
share Share

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के तहत पूरे प्रदेश में कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 26 अगस्त को एक साथ किया जाएगा। जन्मशताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 हजार विद्यालयों के 15 लाख विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। सबेरे 11 बजे से डेढ़ घंटे तक होने वाली इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए पार्टी के 2 लाख कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। दीन दयाल की जन्म तिथि 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतियोगिता में सफल होने वाले जिले के प्रथम दस विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने दी। श्री बंसल रविवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान, संस्कृति से परिचित कराने के साथ महापुरूषों के जीवन चरित्र से अवगत कराना है । उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संख्या की दृष्टि से शताब्दी समारोह के तहत आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। श्री बंसल ने कहा कि यह केवल कार्यक्रम या अभियान नहीं है और न ही कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने का कार्यक्रम। इस कार्यक्रम के मार्फत पार्टी हर वर्ग और नए समूहों से जुड़ना चाहती है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 प्रश्न डेढ़ घंटे में हल करने होगे। प्रतियोगियों को एक पुस्तक दी जाएगी जिसमें दीन दयाल का विचार व जीवन, हमारी मातृ भूमि, भारतीय संस्कृति का परिचय, हमारे महापुरूष व सामान्य ज्ञान व सम सामयिक विषयों के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें