ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआत्ममुग्धता से बाहर निकल कर जनता की समस्याओं का समाधान करे भाजपा-कांग्रेस

आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर जनता की समस्याओं का समाधान करे भाजपा-कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर जनता की समस्याओं का समाधान करना...

आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर जनता की समस्याओं का समाधान करे भाजपा-कांग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 12 Aug 2018 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता ओंकार नाथ सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के आधे जिले बाढ़ की भीषण विभीषिका से जूझ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार मेरठ में कार्यसमिति की बैठक में मंथन का बहाना करके आत्म प्रसंशा कर रही है। उसे इस बाढ़ की कोई चिन्ता नहीं है।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यसमिति ने दलित एवं पिछड़ा वर्ग की राजनीति का झूठा ड्रामा दर्शाया है। जबकि हकीकत यह है कि मिल्कीपुर के दलित विधायक के पिता को मारा-पीटा जाता है और पुलिस उसकी एफआईआर नहीं लिख रही है। बहराइच की सांसद और प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर सरकार के कार्यों से निरन्तर विरोध जता रहे हैं। सरकार उसकी कोई परवाह भी नहीं कर रही है। यह सब इनके दलित और पिछड़े वर्ग की हितैषी होने का सबूत है, जो जगजाहिर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें