ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकर्नाटक चुनाव खत्म, अब शुरू होंगी रिक्त नामित पदों पर तैनाती

कर्नाटक चुनाव खत्म, अब शुरू होंगी रिक्त नामित पदों पर तैनाती

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की कर्नाटक चुनाव में व्यस्तता खत्म होने के बाद अब एक फिर से निगमों, आयोगों और बोर्डों के अध्यक्षों और सदस्यों के खाली पदों को भरने का...

कर्नाटक चुनाव खत्म, अब शुरू होंगी रिक्त नामित पदों पर तैनाती
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 May 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की कर्नाटक चुनाव में व्यस्तता खत्म होने के बाद अब फिर से निगमों, आयोगों और बोर्डों के अध्यक्षों और सदस्यों के खाली पदों को भरने का काम शुरू होगा। इन नामित पदों की तादाद 350 के आसपास है। भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश नेतृत्व 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय और सामाजिक समीकरणों के मुताबिक अपने समाज के जिन प्रभावी नेताओं के नाम की अनुशंसा करेगी, सरकार उस पर सहमति जताकर आदेश जारी कर सकती है। 65 फीसदी हिस्सा पिछड़े व दलितों काराज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त इन नामित पदों पर विभिन्न जातियों के प्रभावशाली नेताओं को बिठाने के लिए उसने एक फार्मूला बनाया है। इसके तहत अति पिछड़ी व पिछड़ी जातियों को 50 फीसदी और अति दलित व दलितों को 15 फीसदी नामित पद देगी। इस तरह पिछड़ों व दलितों को 65 फीसदी देने के बाद बाकी 35 फीसदी अगड़ी जातियों को इन नामित पदों में हिस्सा देगी। केन्द्रीय नेतृत्व ने बनाया फार्मूला पिछली 11 अप्रैल को लखनऊ प्रवास पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशन में पिछड़े-दलित और अगड़े का फार्मूला तय किया गया। यह भी तय किया गया कि निगमों, आयोगों और बोर्डों के नामित पदों के अलावा भाजपा से कुछ भी दिया जाएगा, इसमें यही फार्मूला लगेगा।फार्मूले के तहत पदों पर तैनाती शुरूपार्टी ने इसकी शुरुआत कर भी दी है। अति दलित वर्ग से पूर्व पुलिस महानिदेशक ब्रज लाल को राज्य अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। अति दलित वर्ग से आने वाले अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डा.लाल जी प्रसाद निर्मल को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नामित किया गया। इसी तरह अति पिछड़ी जाति के भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद को पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अध्यक्ष पद बनाया गया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा को यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें