ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमिशन 2019 फतह के लिए भाजपा तैयार करेगी साइबर सेना

मिशन 2019 फतह के लिए भाजपा तैयार करेगी साइबर सेना

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। सोशल मीडिया की अहमियत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में इन्टरनेट, वाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक और एसएमएस सरीखे सोशल मीडिया के...

मिशन 2019 फतह के लिए भाजपा तैयार करेगी साइबर सेना
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 11 Jun 2018 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयसोशल मीडिया की अहमियत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी एक साइबर सेना बनाएगी। हर बूथ पर एक साइबर योद्धा तैयार किया जाएगा। उसके जरिये इन्टरनेट, वाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक और एसएमएस सरीखे सोशल मीडिया के तरीकों को अहम जगह देगी। यह फैसला सोमवार को भाजपा की प्रदेश की आईटी सेल की बैठक में किया गया। इस बैठक में भाजपा के सभी छह क्षेत्रों के आईटीसेल के संयोजक और सहसंयोजक मौजूद थे। भाजपा का मानना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इसीलिए भाजपा के चल रहे नवमतदाता अभियान के तहत 18 साल के हो गए युवाओं को मतदाता बनाने के साथ ही उन्हें अपने से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग करेगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आईटी टीम की भूमिका पार्टी के लिए सर्वाधिक महत्वहपूर्ण है। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव से पहले आईटी सेल का जिला स्तर पर संगठन तैयार करना होगा। साथ ही पूरे प्रदेश में साइबर सेना तैयार की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर साइबर योद्धा खड़े किए जाएंगे। बैठक का शुभारम्भ प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने की। आईटी सेल के प्रमुख संजय राय ने कहा कि नमो ऐप के माध्यम से जुड़कर प्रत्येक कार्यकर्ता खुद जागरूक हो सकता है। साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक कर सकता है। इसलिये नमो ऐप से वृहत स्तर पर कार्यकर्ता और समर्थकों को जोड़ना है इसके लिये कैम्प भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मिशन 2019 के तहत सभी साइबर योद्धाओं को नयी रणनीति के साथ प्रत्येक नागरिक तक पार्टी की नीति और सरकार की योजनाओं को पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमे शैक्षणिक संस्थाओं तक जाकर भाजपा समर्पित छात्रों को नमो ऐप एवं आईटी विभाग से जोड़ेंगे। बैठक में सभी क्षेत्रों समेत जिलों से लेकर मण्डल स्तर तक आईटी विभाग की टीम की पुनर्गठन की योजना बनाई गई, जिसे 10 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में आईटी टीम के सदस्य अंकित सिंह चंदेल, राकेश पाण्डेय, सौरभ मारौड़िया, शास्वत शुक्ला, राजीव मिश्रा, विनीत मालवीय और प्रशांत राठौर उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें