BJP Government Turns UP into Unemployment Hub Says Akhilesh Yadav यूपी के युवा नौकरी के लिए बाहर जाने को हो रहे मजबूर: अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBJP Government Turns UP into Unemployment Hub Says Akhilesh Yadav

यूपी के युवा नौकरी के लिए बाहर जाने को हो रहे मजबूर: अखिलेश

Lucknow News - - भाजपा सरकार ने यूपी को बेरोजगार प्रदेश बना दिया लखनऊ- विशेष संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के युवा नौकरी के लिए बाहर जाने को हो रहे मजबूर: अखिलेश

- भाजपा सरकार ने यूपी को बेरोजगार प्रदेश बना दिया लखनऊ- विशेष संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बेरोजगार प्रदेश बना दिया है। पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां लोगों को अगर काम मिल पाता तो यूपी छोड़कर बाहर राज्यों में जाने पर मजबूर नहीं होना पड़ता।

अखिलेश ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा है कि कोविड के दौरान भाजपा सरकार ने ये दुष्प्रचार किया था कि लोगों की ‘स्किल मैपिंग की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सके। आखिरकार ये भी एक भाजपाई जुमला ही साबित हुआ, जिसका सबूत ये समाचार है कि अपने मूल प्रदेश से बाहर जाकर काम करने पर मजबूर लोगों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश के निवासियों की है। मतलब ‘रोजगार पलायन के मामले में देश के सभी राज्यों में उप्र सबसे ऊपर है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियां के पेपर लीक हो जाते हैं। सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है, जिससे आरक्षण और नौकरी न देना पड़े। भाजपा युवा विरोधी है। उसकी नीयत नौकरी रोजगार देने की नहीं है। भाजपा की गलत नीतियों से नौजवान दूसरे राज्यों में जाने पर मजबूर हैं। भाजपा सरकार में नौजवान, किसान सभी दुखी हैं। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। सरकार झूठे आंकड़े देकर अपनी उपलब्धि मानती है। यूपी के युवा रोजगार के लिए युद्धग्रस्त देशों में जाने पर मजबूर है। इस शर्मनाक स्थितियों को भी भाजपा अपनी उपलब्धियां मानती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।