ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभाजपा का डर दिखाकर अल्पसंख्यकों का वोट चाहता है विपक्ष-दिनेश शर्मा

भाजपा का डर दिखाकर अल्पसंख्यकों का वोट चाहता है विपक्ष-दिनेश शर्मा

लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट व बंथरा में की जनसभा, कहा अस्तित्व की लडाई लड रहे हैं कांग्रेस, सपा व...

भाजपा का डर दिखाकर अल्पसंख्यकों का वोट चाहता है विपक्ष-दिनेश शर्मा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 04 May 2019 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के विक्टोरिया स्ट्रीट व बंथरा में की जनसभा, कहा अस्तित्व की लडाई लड रहे हैं कांग्रेस, सपा व बसपा 

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ के  विक्टोरिया स्ट्रीट व मोहनलालगंज के बंथरा  में कांग्रेस, सपा व बसपा पर प्रहार किया। उन्होंने कहाकि विपक्षी दल अल्पसंख्यकों को भाजपा का भय दिखाकर उनका वोट लेना चाहते हैं। वे अल्पसंख्यकों को बताते हैं कि भाजपा उनका नुकसान करेगी जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर काम करते हैं।

विक्टोरिया स्ट्रीट में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा ने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उनकी शौक्षिक स्थिति में सुधार के लिए कोई काम नहीं किया। ये दल  चाहते थे कि इस समुदाय का उत्थान न हो  जिससे कि उनकी  आंख में धूल झोंककर वोट हासिल करते रहें। जबकि बीजेपी इस समुदाय के लोगों के एक हाथ में पवित्र कुरान व एक हाथ में कम्प्यूटर देने का काम किया। इस समुदाय के लोग भी उच्च पदों पर पहुच सकें इसके लिए योग्यता जरूरी है। प्रधानमंत्री जब भी देश के विकास की बात करते हैं तब वे देश के सवा सौ करोड देशवासियों को उसमें शामिल करने की बात करते हैं। पार्टी धर्म के आधार पर भेदभाव में यकीन नहीं करती है। कांग्रेस की बड़ी नेता ने  मोदी के खिलाफ चुनाव लडने का ऐलान तो किया पर जब लगा कि दाल गलने वाली नहीं हैं तो मैदान छोडकर भाग गई। कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी  बताते हुए  उन्होंने कहा कि यह गठबंधन की मदद के लिए भाजपा के वोट काटने की जुगत में हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें