ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवाराणसी में 20 को युवा उद्घोष कार्यक्रम में आएंगे अमित शाह

वाराणसी में 20 को युवा उद्घोष कार्यक्रम में आएंगे अमित शाह

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। भारतीय जनता पार्टी युवा उद्घोष कार्यक्रम से बूथ की किलेबन्दी करने वाले युवाओं का मार्गदर्शन 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी के महात्मा गांधी काशी...

वाराणसी में 20 को युवा उद्घोष कार्यक्रम में आएंगे अमित शाह
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 17 Jan 2018 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी युवा उद्घोष कार्यक्रम से बूथ की किलेबन्दी करने वाले युवाओं का मार्गदर्शन 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेल के मैदान में करेंगे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुरू किए गए इस युवा उद्घोष कार्यक्रम के तहत वाराणसी लोकसभा के 1736 बूथों के कार्यकर्ताओं का समागम होगा। प्रत्येक बूथ से कम से कम 10 युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होगी। युवा उद्घोष में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल व काशी क्षेत्र संगठन मंत्री रत्नाकर ने यह अभिनव प्रयोग किया। इसके तहत वाराणसी लोकसभा के 1736 बूथों पर कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन 20 रुपये शुल्क लेकर ही उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। इसमें 19130 कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें से 77 फीसदी कार्यकर्ताओं ने भीमएप भी डाउनलोड किया। इन रजिस्टर्ड कार्यकर्ताओं के पास प्रवेशिका भी भेजी गई है। ये फोटो परिचय पत्र के रूप में भी काम करेगी। डा. पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस संकल्प के साथ जोड़ा गया है कि वह अपने बूथ पर पूर्णनिष्ठा से पार्टी का कार्य करेंगे। यह प्रयोग पूरे प्रदेश में दोहराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें