ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराष्ट्रपति पद के दलित प्रत्याशी को यूपी का विपक्ष सपोर्ट करे: केशव

राष्ट्रपति पद के दलित प्रत्याशी को यूपी का विपक्ष सपोर्ट करे: केशव

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा समूचे पार्टी के नेतृत्व को उत्तर...

राष्ट्रपति पद के दलित प्रत्याशी को यूपी का विपक्ष सपोर्ट करे: केशव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 19 Jun 2017 09:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा समूचे पार्टी के नेतृत्व को उत्तर प्रदेश के गरीब किसान पारिवार के दलित वर्ग के बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए राजग का प्रत्याशी घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है। साथ ही प्रदेश के समूचे विपक्ष से अपील की है कि वह रामनाथ कोविंद को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद पर आसीन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता के लिए हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों शीर्ष पदों पर उत्तर प्रदेश के व्यक्ति हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश का व्यक्ति देश का प्रथम नागरिक बनने जा रहा है, वह भी दलित जाति का। प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सोमवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान के बेटे पृष्ठि भूमि के व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाना हमारे लिए और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए हर्ष व गौरव की बात है। रामनाथ कोविंद ने गरीब शोषित के लिए कार्य किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री कोविंद संविधान की गहरी समझ से देश को फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि श्री कोविंद दलित, पीड़ितों और शोषित मुखर आवाज बने रहेंगे। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में पटाखे छोड़े गए, फूलझाड़ियां जलाई गई और अध्यक्ष को लड्डू खिला कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देने वाले में प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी.एस राठौर, रामनरेश रावत, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनीष शुक्ला, नरेन्द्र सिंह राणा, नवीन श्रीवास्तव,डा.मनोज मिश्र, आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, शलभ मणि त्रिपाठी तथा राकेश त्रिपाठी प्रमुख हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें