बिशप ऑफ लखनऊ को फोन पर धमकी
लखनऊ। संवाददता बिशप ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ इण्डिया ने खुद की छवि खराब करने की

लखनऊ। संवाददता
बिशप ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ इण्डिया ने खुद की छवि खराब करने की नियत से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने व जर्मनी से फोन कर धमकाने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच पड़ताल कर रही है।
पारा के सेंट मेरीज स्कूल निवासी बिशप ऑफ लखनऊ चर्च ऑफ इण्डिया मोस्ट रेव जन अगस्टीन के मुताबिक बीते कुछ समय से एक व्यक्ति ईसाई सुमदाय से जुड़े ग्रुप व सोशल मीडिया पर उनके बारे गलत बातें लिखकर छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं कुछ समय से जर्मनी के नंबर से फोन कर धमकाता है, जिससे वह मानसिक तनाव में हैं। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक सोमवार को मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
