Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBike Thieves Snatch Gold Chain from Woman in Krishna Nagar Lucknow

घर के बाहर खड़ी महिला की चेन लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

Lucknow News - लखनऊ के कृष्णानगर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के समय महिला घर के बाहर खड़ी थी। बदमाशों ने सोने की चेन खींची और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 12 Oct 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर खड़ी महिला की चेन लूट ले गए बाइक सवार बदमाश

लखनऊ। कृष्णानगर में घर के बाहर खड़ी महिला के गले पर झपट्टा मार कर बाइक सवार बदमाश सोने की चेन लूट कर भाग निकला। महिला के पति ने थाने में तहरीर दी है। कृष्णानगर के एलडीए कालोनी कानपुर रोड निवासी राकेश पांडेय के मुताबिक उनकी पत्नी चंद्रावती पांडेय शुक्रवार की शाम अपने घर बाहर खड़ी थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और पीछे बैठे बदमाश ने पत्नी के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन खींचकर भाग निकले। घटना के बाद जब तब चंद्रावती ने शोर मचाया और लोग बाहर निकले तब तक बदमाश निकल गए। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीसीटीवी कैमरें के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।