ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊओटीएस में विकास प्राधिकरण और परिषद के डिफाल्टरों को बड़ी राहत

ओटीएस में विकास प्राधिकरण और परिषद के डिफाल्टरों को बड़ी राहत

- ओटीएस में सात माह में पूरा पैसा देने की होगी सुविधा ओटीएस में सात माह में पूरा पैसा देने की होगी सुविधा ओटीएस में सात माह में पूरा पैसा देने की होगी सुविधा ओटीएस में सात माह में पूरा पैसा देने...

ओटीएस में विकास प्राधिकरण और परिषद के डिफाल्टरों को बड़ी राहत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 29 Jul 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

--ओटीएस में सात माह में पूरा पैसा देने की होगी सुविधाप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद के डिफाल्टर आवंटियों को एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना में और राहत दे दिया है। ओटीएस का लाभ लेने वालों को सात माह में पूरा पैसा जमा करने की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाईसर्कुलेशन यह फैसला किया।आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरणों से संपत्तियों का आवंटन कराने के बाद भी समय से पैसा न देने वालों को डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है। प्रदेश में मौजूदा समय 33,926 आवंटी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। इनके पास विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद का करीब 1814.99 करोड़ फंसा हुआ है। आवास विभाग ऐसे आवंटियों के लिए ओटीएस योजना लेकर आया था और इनसे 6 जून तक आवेदन लिया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते आवेदन नहीं आ सके। इसीलिए आवेदन 30 सितंबर तक अब लिए जाएंगे।आवास विभाग ने पूर्व की नीति में थोड़ा संशोधन भी किया है। आवेदन का निस्तारण दो माह में करना होगा। 50 लाख रुपये तक के डिफाल्टरों को ओटीएस का लाभ लेने पर एक तिहाई रकम एक माह में जमा करना होगा और शेष दो-दो माह की तीन किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। इसी तरह 50 लाख रुपये के ऊपर के आवंटियों को आधा पैसा एक माह में जमा करना होगा और शेष आधा पैसा दो-दो माह की तीन किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें