ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमनचाहे नम्बर के लिए आज से ऑनलाइन बोली 

मनचाहे नम्बर के लिए आज से ऑनलाइन बोली 

मनचाहा नम्बर पाने वाले अब ऑनलाइन बोली लगाकर मनचाहा नम्बर प्राप्त कर सकेंगे। गुरुवार को बाराबंकी के वाहनों के नम्बरों की नई सीरीज जारी हो रही है, जिसके तहत सुबह से ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर...

मनचाहे नम्बर के लिए आज से ऑनलाइन बोली 
हिन्दुस्तान संवाद ,बाराबंकी।Wed, 13 Mar 2019 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मनचाहा नम्बर पाने वाले अब ऑनलाइन बोली लगाकर मनचाहा नम्बर प्राप्त कर सकेंगे। गुरुवार को बाराबंकी के वाहनों के नम्बरों की नई सीरीज जारी हो रही है, जिसके तहत सुबह से ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसे लेकर उन वाहन स्वामियों में खास उत्साह देखा जा रहा है जो अपने मन का नम्बर पाना चाहते हैं। 
इससे पहले नम्बरों के रेट निर्धारित थे। जिन्हे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वाहन स्वामियों को आवंटित कर दिया जाता था। लेकिन नई व्यवस्था से विभाग का राजस्व बढे़गा ऐसा तय माना जा रहा है। 
कल से बाराबंकी की नई सीरीज यूपी 41 एआर जारी होगी : जिले में गुरुवार से वाहनों की नई सीरीज ‘यूपी 41 एआर 0001’ जारी हो रही है। गुरुवार से ही नई व्यवस्था अर्थात नीलामी प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके तहत पहले चार दिन तक वाहन स्वामी परिवहन की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराएंगे। 
पांचवें दिन से नम्बरो के लिए बोली लगेगी जो तीन दिनों तक चलेगी। यूपी 41 एआर 0001 से शुरु होने वाले नम्बरों की बोली सम्पन्न होने के बाद आठवें दिन ऑनलाइन शुल्क जमा करके वाहन स्वामी नम्बर प्राप्त कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक कुछ देशों में पहले से ही ऐसी व्यवस्था होने के कारण होने वाली भारी आय को देखते हुए इसे यहां भी लागू किया जा रहा है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें