भाषा विश्वविद्यालय आस-पास के लोगों को सिखाएगा उर्दू और हिंदी
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय आस-पास रह रहे लोगों को उर्दू और हिंदी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 07 Jun 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय आस-पास रह रहे लोगों को उर्दू और हिंदी भाषा सिखाए। इनके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर विशेष सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाया जाए। यह निर्देश सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने उर्दू और हिंदी विभाग के शिक्षकों के साथ हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति उर्दू या हिंदी भाषा सीखना चाहता है विभाग को अपने स्तर से उसे शिक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही शिक्षकों से कहा कि नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार करते समय नवीन समसामयिक रोचक विषयों को सम्मिलित करें जिससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता का संचार हो सके।
