ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकौशाम्बी की भरवारी नगर पंचायत में नहीं होगा चुनाव, अलीगढ़ नगर निगम में 80 के बजाए 70 वार्डों में पड़ेंगे वोट

कौशाम्बी की भरवारी नगर पंचायत में नहीं होगा चुनाव, अलीगढ़ नगर निगम में 80 के बजाए 70 वार्डों में पड़ेंगे वोट

- अलीगढ़ में 80 नहीं 70 वार्डों में चुनाव होगाविशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयकौशांबी जिले की भरवारी पालिका परिषद का चुनाव बाद में कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी न किए जाने के बाद राज्य...

कौशाम्बी की भरवारी नगर पंचायत में नहीं होगा चुनाव, अलीगढ़ नगर निगम में 80 के बजाए 70 वार्डों में पड़ेंगे वोट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 27 Oct 2017 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

- अलीगढ़ में 80 नहीं 70 वार्डों में चुनाव होगाविशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयकौशांबी जिले की भरवारी पालिका परिषद का चुनाव बाद में कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी न किए जाने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया है। इसके साथ ही अलीगढ़ नगर निगम में वार्डों को बढ़ाने का विवाद हल न होने की वजह से 80 के बजाए 70 वार्डों में ही चुनाव कराया जाएगा।राज्य सरकार ने भरवारी नगर पंचायत को पालिका परिषद का दर्जा दिया है। पालिका परिषद बनाए जाने के बाद वार्डों की संख्या 12 से बढ़कर 25 हो गई और मतदाताओं की संख्या 17260 से 10,8000 हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग भरवारी के नए क्षेत्रों में मतदाता सूची बनाने का काम नहीं करा सका।सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समक्ष पूरा मामला रखा गया। वहां पूरे प्रकरण पर चर्चा हुई। खासकर नगर पालिका परिषद सीमा में आने वाले नए मतदाताओं के बारे में...। पुराने परिसमन पर चुनाव होता तो 90740 मतदाता मदाधिकार से वंचित रह जाते। राज्य सरकार ने इसके आधार पर आयोग से बाद में चुनाव कराने का अनुरोध किया।अलीगढ़ नगर निगम में नया परिसीमन होने के बाद 70 से बढ़कर 80 वार्ड हो गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची 70 वार्डों के आधार पर तैयार कराई है। इस बाबत काफी दिनों तक नगर विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच खींचतान चलती रही, मगर बाद में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सारी स्थिति बयान कर उनसे पुराने परिसीमन के आधार 70 वार्ड का अलीगढ़ नगर निगम मानते हुए चुनाव करवाए जाने की अनुमति ले ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें