ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसाफ पेयजल के लिए भागीरथ योजना जल्द शुरू होगी : मुख्य सचिव

साफ पेयजल के लिए भागीरथ योजना जल्द शुरू होगी : मुख्य सचिव

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में साफ पेयजल के लिए भागीरथी योजना जल्द शुरू होगी। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि इसके लिए पहले चरण के...

साफ पेयजल के लिए भागीरथ योजना जल्द शुरू होगी : मुख्य सचिव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 28 Jul 2017 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में साफ पेयजल के लिए भागीरथी योजना जल्द शुरू होगी। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा है कि इसके लिए पहले चरण के गांवों की सूची व पूरी कार्ययोजना 10 अगस्त कर उपलब्ध करा दी जाए। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर अफसरों को यह निर्देश दिए। राजीव कुमार ने कहा कि ग्रामीण पेयजल योजनाओं के प्रभावी तरीके से चलाने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक मानटरिंग कमेटी बनाई जाए। महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अभी तक बनायी गयी सभी परिसम्पत्तियों की जियो-टैगिंग कराकर कार्यों में पारदर्शिता लायी जाये। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल योजना में 1174 में से 940 नये हैण्डपम्पों के स्थान पर 1144 नये हैण्डपम्प लगाए गए हैं। इसी तरह तय लक्ष्य 132 में से 70 पाइप पेयजल योजनाओं का जीर्णोंद्धार व मरम्मत का काम कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गत वर्षों की स्वीकृत मार्गों में 60 सड़कों को पूर्ण कराने के मुकाबले 75 सड़कों का कार्य पूरा करा दिया गया है। मुख्य सचिव ने यह भी दिए निर्देश - 500 की आबादी वाले गांवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य आगामी मार्च, 2018 तक पूरा कराया जाए - 250 से 500 आबादी वाले गांवों को चिन्हित कर सम्पर्क मार्गों से जोड़ने हेतु सूची आगामी 16 अगस्त तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दी जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें