चांद दिखा, पांच को मनाया जाएगा बारावफात
Lucknow News - बारावफात के महीने का आगाज हो गया है। मरकजी चांद कमेटी ने ऐलान किया कि रबीउल अव्वल का चांद दिखाई दिया है। रबीउल अव्वल की पहली तारीख सोमवार होगी और मीलादुन्नबी 5 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन शहर में...

बारावफात के महीने का आगाज हो गया है। मरकजी चांद कमेटी महल के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया कि रविवार को रबीउल अव्वल का चांद हो गया है। इसलिए रबीउल अव्वल की पहली तारीख सोमवार को होगी और मीलादुन्नबी पांच सितम्बर को होगा। वहीं मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी रबीउल अव्वल का चांद दिखने की सूचना दी। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि अय्यामे अजा का आखिरी दिन एक सितम्बर और ईदे जहरा दो सितम्बर को होगी। चांद दिखने से तय हो गया है कि बारावफात का पर्व पांच सितम्बर को मनाया जाएगा।
इस दिन शहर में दो बड़े जुलूस निकलेंगे। जुलूस मदहे सहाबा और जुलूस ए मोहम्मदी दोनो ही तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




