ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेडिकल कालेजों में ऑपरेशन से पहले कोराना जांच को मरीज देंगे 1500 रुपए

मेडिकल कालेजों में ऑपरेशन से पहले कोराना जांच को मरीज देंगे 1500 रुपए

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालय। राजकीय मेडिकल कालेजों में कोरोना की जांच करने और उसकी रिपोर्ट देने के लिए 42 ट्रूनट मशीनें बुधवार से आनी शुरू हो गई हैं। इन ट्रूनट मशीनों से पहले इमरजेन्सी व सेमी...

मेडिकल कालेजों में  ऑपरेशन से पहले कोराना जांच को मरीज देंगे 1500 रुपए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 10 Jun 2020 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता / राज्य मुख्यालयराजकीय मेडिकल कालेजों में कोरोना की जांच करने और उसकी रिपोर्ट देने के लिए 42 ट्रूनट मशीनें बुधवार से आनी शुरू हो गई हैं। इन ट्रूनट मशीनों से पहले इमरजेन्सी व सेमी इमरजेन्सी में ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों की कोराना की जांच की जाएगी। उसके बाद इनका उपयोग मेडिकल कालेजों में आ रहे कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगाने के लिए किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेज में ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों से ट्रूनट मशीन से कोरोना की जांच करने के एवज में 1500 रुपये लेना तय किया है। एक मशीन 50 नमूने प्रतिदिन जांच करेगीप्रदेश सरकार ने ट्रूनट मशीन गोवा से लेना के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को बुधवार को राजकीय विमान दिया है। विमान बुधवार को गोवा से पहले चरण में 14 ट्रूनट मशीनें लाएगा। इसके बाद चरणबद्ध रूप से सभी 42 मशीनें गोवा से लाई जाएंगी। ये ट्रूनट मशीनें एक घंटे में एक साथ चार मरीजों के नमूनों की एक घंटे में रिपोर्ट दे देंगी। जिला अस्पतालों के एक दिन में एक ट्रूनट मशीन की क्षमता 50 नमूनों की रिपोर्ट देने की है। इस तरह ये मशीनें 30 जून तक 20 हजार प्रतिदिन कोरोना की जांच किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों को पूरा करने में भी सहायक बनेंगी। एक मशीन की कीमत 13 लाख 44 हजार है। 42 ट्रूनट मशीनों पर उसके साथ आवश्यक किट के साथ करीब छह करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले के जिला अस्पतालों के लिए जो ट्रूनट मशीनें मंगवाई्र हैं। वे छोटी हैं। वे केवल एक बार में दो नमूनों की जांच कर सकती हैं जबकि मेडिकल कालेजों में आ रही ये ट्रूनट मशीनें बड़ी हैं। ये एक बार में चार नमूनों की जांच करने में सक्षम हैं।किस मेडिकल कालेज को कितनी मिलेंगी ये मशीनें42 में से सात ट्रूनट मशीनें लखनऊ के एसजीपीजीआई को मिलेंगी। बाकी 35 में से दो-दो केजीएमयू और सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय और लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्था को मिलेंगी। इसके साथ लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, बहराइच व फिरोजाबाद मेडिकल कालेज को भी दो-दो ट्रूनट मशीनें मिलेंगी। अम्बेडकरनगर, बदायूं, बांदा, सहारनपुर, आजमगढ़, जालौन, कन्नौज, अयोध्या, बस्ती, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा, एसएसपीएच नोएडा को 1-1 ट्रूनट मशीनें मिलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें