ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकाशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण का काम करेगा लोक निर्माण विभाग

काशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण का काम करेगा लोक निर्माण विभाग

विशेष संवाददाता

काशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण का काम करेगा लोक निर्माण विभाग
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Jan 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

- सबसे न्यूनतम निविदा 339 करोड़ रुपये आने पर कैबिनेट ने दी मंजूरी विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालयवाराणसी स्थित विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण का काम लोक निर्माण विभाग करेगा। कैबिनेट ने लोक निर्माण विभाग की निर्माण इकाई की 339 करोड़ रुपये की सबसे न्यूनतम निविदा आने पर उसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि ई-टेंडरिंग में आन लाइन बिड खोले जाने पर सबसे पहले लोक निर्माण विभाग की निर्माण इकाई की न्यूनतम बिड मिली। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण के लिए कई चरणों में काम होना है। पहला चरण उसके आसपास के घरों और प्रतिष्ठानों को खरीदना था। दूसरा चरण उनके ध्वस्तीकरण का था। तीसरा चरण अब निर्माण के काम का है। उन्होंने बताया कि मंदिर के सुंदरीकरण और विस्तारीकरण परियोजना के लिए पूर्व में व्यय समिति द्वारा आकलित और मंजूर लागत में 18.88 करोड़ रुपये की कम गणना को शुद्ध किया गया है। साथ ही 7.65 करोड़ रुपये की स्ट्रक्चरल ड्राइंग की आकलित वेटिंग लागत को जोड़ने के फलस्वरूप संशोधित लागत 345.27 करोड़ प्लस जीएसटी को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने उच्च विशिष्टियों का काम कराए जाने के लिए भी प्रशासनिक व वित्तीय मंजूरी दे दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें