BBAU Reviews NIRF Ranking with Focus on Research and Innovation Initiatives एनआईआरएफ में शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में आना लक्ष्य, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBBAU Reviews NIRF Ranking with Focus on Research and Innovation Initiatives

एनआईआरएफ में शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में आना लक्ष्य

Lucknow News - लखनऊ में बीबीएयू में एनआईआरएफ रैंकिंग की समीक्षा बैठक हुई। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने शोध पत्र, पेटेंट और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पुरस्कार प्रणाली की योजना पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 11 Sep 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
एनआईआरएफ में शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में आना लक्ष्य

लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, एनआईआरएफ समिति की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। कहा कि उत्कृष्ट शोध पत्र प्रकाशित करने, पेटेंट प्राप्त करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार प्रणाली शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कहा कि बीबीएयू को अपने ध्येय वाक्य 'प्रज्ञा, शील और करुणा' को आधार बनाकर एक मजबूत नीति ढांचा तैयार करना होगा, जिससे हर क्षेत्र में लक्षित सुधार किए जा सकें और आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय चुनौतियों का सामना करते हुए कम से कम देश की शीर्ष 50 विश्वविद्यालयों की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित कर सके।

इसके अलावा डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस विक्टर बाबू, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा, एनआईआरएफ समिति, बीबीएयू के चेयरपर्सन प्रो. कुशेन्द्र मिश्रा एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो. शिशिर कुमार मौजूद रहे। संचालन का कार्य डॉ. सुभाष मिश्रा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।