ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनाला उफनाया झाऊबेरिया गांव के लोगों का रास्ता बंद

नाला उफनाया झाऊबेरिया गांव के लोगों का रास्ता बंद

रहीमाबाद । रहीमाबाद के ग्राम सभा रूसेना मजरे झाऊ बेरिया गांव में आने जाने का एकमात्र रास्ता बेता नाला उफना गया है जिससे ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है। पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है गांव से...

नाला  उफनाया झाऊबेरिया गांव के लोगों का रास्ता बंद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 15 Jul 2019 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आंधी-बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, कई जगह पेड़ गिरे, कारें क्षतिग्रस्त लखनऊ। प्रमुख संवाददातातेज आंधी के साथ हुई बारिश पे शहर वासियों की मुसीबत बढ़ा दी। गोमतीनगर में चलती कार पर पेड़ गिर गया। संयोग था कोई हादसा नहीं हुआ। पेड़ कार के पिछले हिस्से पर गिरा। ड्राविंग सीट पर बैठी महिला बाल-बाल बच गई। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर दर्जनों पेड़ गिर गए। वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रास्ता अवरुद्ध हो गया। आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान गोमतीनगर में हुआ। शाम लगभग 7.15 बजे पत्रकारपुरम निवासी नूतन वशिष्ठ कार से अपने घर जा रही थीं। केन्द्रीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि डिवाइडर पर लगा एक बड़ा पेड़ उनकी कार पर गिर गया। महज कुछ सेकेंड का अंतर था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ उनकी कार की पिछली सीट पर गिरा। ड्राविंग सीट पर बैठी नूतन वशिष्ठ बच गईं। उनको कोई चोट नहीं आई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौजूद लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। नूतन को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिसकर्मियों भी पहुंच गए। किसी तरह उनको कार से बाहर निकाला गया। देर रात तक पेड़ की टहनियों को काटकर कार निकाली जा सकी। विभूति खण्ड में पेड़ गिरने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस्माईलगंज द्वितीय वार्ड के हरिहरनगर में पेड़ गिरने कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की मदद से पेड़ काटकर कार निकाली जा सकी। इसके अलावा सीएमएस के पास, हुसड़िया चौराहा, विनयखण्ड, विभूतिखण्ड, विजयखण्ड, नेहरू इन्क्लेव, सरायमालीखां आदि स्थानों पर भी पेड़ गिर गए। जिससे घंटों रास्ता अवरुद्ध रहा। नगर निगम के कर्मचारी देर रात तक पेड़ काटकर सड़क को खाली कराया। साथ ही कई जगह होर्डिंग्स भी टूट गई। आउटर इलाके में पचास से ज्यादा अवैध होर्डिंग्स उखड़ गए। एलडीए कालोनी, राजाजीपुरम में घरों में घुसा पानीइस्माईलगंज द्वितीय वार्ड के हरिहरनगर, मुलायमनगर, सुरेन्द्रनगर, पटेलनगर आदि मोहल्लों में जलभराव की भी समस्या खड़ी हो गई। सड़क पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राजाजीपुरम के ई-ब्लाक मार्केट, मीना बेकरी चौराहा से गुरुद्वारा रोड, एफ-ब्लाक, पुराना व नया टैम्पो स्टैण्ड तथा एलडीए कालोनी में लोगों के घरों में पानी भर गया। पानी निकालने में लोगों को घंटों संघर्ष करना पड़ा। भवानीगंज वॉर्ड के पार्षद संतोष राय ने बताया कि उनके यहां भदेवा बंडारी चौकी के पास घुटने तक पानी हो गया है। उधर फौजी कॉलोनी, गीतापल्ली वॉर्ड समेत कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हुए। फैजुल्लागंज में दो दिन पूर्व बारिश का पानी अभी निकल भी नहीं पाया था कि एक बार फिर जलभराव हो गया। ------------नाला उफनाया, झाऊबेरिया गांव के लोगों का रास्ता बंदरहीमाबाद के झाऊबेरिया गांव में बेता नाला उफना गया है। ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है। पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है। गांव से बाहर जाने के लिए लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को हाथ पकड़ा कर बेता नाला पार कर रहे हैं। पुलिया बनाए जाने की मांग पिछले कई साल से हो रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई जगह टूट गई है पुलिया बेता नाले पर बनी यह पुलिया कई जगह से टूटी है। ग्रामीणों के मुताबिक पानी पुलिया के ऊपर से गुजर रहा है । इसको पार करना जान में जान जोखिम में डालना है। कोई अन्य रास्ता न होने के कारण झाऊबेरिया गांव के लोग इसी रास्ते से मजबूरी में गुजर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें