ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी : सुबेहा माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, दो वर्ष में चार बार कट चुकी है माइनर

बाराबंकी : सुबेहा माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, दो वर्ष में चार बार कट चुकी है माइनर

जब ग्रामीण शुक्रवार भोर में खेतों में पहुंचे तो देखा कि चारों ओर पानी ही पानी भरा है। सुबेहा माइनर के कटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। अलसुबह चार बजे माइनर कट गई। जिससे आसापास करीब तीन सौ बीघा...

बाराबंकी : सुबेहा माइनर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, दो वर्ष में चार बार कट चुकी है माइनर
हिन्दुस्तान संवाद,सुबेहा (बाराबंकी) Fri, 08 Dec 2017 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जब ग्रामीण शुक्रवार भोर में खेतों में पहुंचे तो देखा कि चारों ओर पानी ही पानी भरा है। सुबेहा माइनर के कटने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। अलसुबह चार बजे माइनर कट गई। जिससे आसापास करीब तीन सौ बीघा खेत जलमग्न हो गए। 
ग्रामीणों में आक्रोश : इससे कई गांवों में भी पानी घुस गया। सिंचाई विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। सुबेहा माइनर नगर पंचायत की सीमा पर कांशीराम कालोनी के पास भोर में चार बजे कट गई। लोगों की जब तक आंख खुलती तब तक गेहूं लगे खेत जलमग्न हो चुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी मगर छह घंटे तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा है कि खेतों में गेहूं के बीज पानी के कारण सड़ जाएंगे। सरकार बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दे, क्योंकि सभी किसान बर्बादी की कगार पर खड़े हो गए हैं। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें