ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी में कंटेनर में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, आठ घायल

बाराबंकी में कंटेनर में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, आठ घायल

लखनऊ की ओर जा रही चारबाग डिपो की तेज रफ्तार बस अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रविवार की भोर मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास आगे जा रहे कंटेनर में टकरा गई। दुर्घटना में बस के चालक व परिचालक समेत आठ यात्री घायल हो...

बाराबंकी में कंटेनर में पीछे से भिड़ी रोडवेज बस, आठ घायल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 21 Jul 2019 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराबंकी हिन्दुस्तान संवाद

लखनऊ की ओर जा रही चारबाग डिपो की तेज रफ्तार बस अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर रविवार की भोर मोहम्मदपुर पुलिस चौकी के पास आगे जा रहे कंटेनर में टकरा गई। दुर्घटना में बस के चालक व परिचालक समेत आठ यात्री घायल हो गए, इनमें चार की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों का डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है।

चारबाग डिपो की रोडवेज बस करीब 25 यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। रविवार सुबह हुए हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लखनऊ पुलिस ने मोहम्मदपुर चौकी पुलिस की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में बस के चालक नूरुल हसन (45) निवासी इन्हौंना थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी, परिचालक शत्रोहनलाल (30) निवासी ग्राम छंदवल थाना जैदपुर, यात्री देवी प्रसाद (42) निवासी कानपुर व शहरोज खान (20) निवासी ग्राम मिरदहन थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी को भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें