ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबैंक अपनी खुली शाखाओं की चस्पा करेंगी सूची

बैंक अपनी खुली शाखाओं की चस्पा करेंगी सूची

एलडीएम विनोद बिहारी मिश्र ने बताया कि शहर की सभी बैंक अपनी-अपनी शाखाओं पर खुलने और बंद होने की सूची चस्पा करेंगी। जिससे उपभोक्ताओं को अपने पास की खुली शाखा पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि शहर...

बैंक अपनी खुली शाखाओं की चस्पा करेंगी सूची
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 09 Apr 2020 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

एलडीएम विनोद बिहारी मिश्र ने बताया कि शहर की सभी बैंक अपनी-अपनी शाखाओं पर खुलने और बंद होने की सूची चस्पा करेंगी। जिससे उपभोक्ताओं को अपने पास की खुली शाखा पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी और निजी क्षेत्र वाली बैंकों की लगभग 250 शाखाओं में सामान्य कामकाज किया जाएगा। इन बैंक शाखाओं में अपनी अन्य बंद शाखाओं को भी ऑनलाइन सिस्टम के जरिए निपटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन बैंकों की सबसे ज्यादा शाखाएं खुली रहेंगी उनमें एसबीआई की 67, बैंक ऑफ बड़ौदा की 35, केनरा की 15, यूनियन, यूको की 11-11, पीएनबी की 12, सिंडीकेट और एचडीएफसी की 17-17 शाखाएं शहर के विभिन्न इलाकों में खुली रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें