अन्नदाता यूनियन ने की बांग्लादेश में हिंसा रोकने की मांग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंसा और लूटपाट की घटनाओं के विरोध में अन्नदाता यूनियन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा की मांग की।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा, लूटपाट, हत्या, दुराचार की घटनाओं को रोके जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अन्नदाता यूनियन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मलिहाबाद सौरभ सिंह को सौंपा। यूनियन के भइयालाल, संतोष कुमार, सियाराम, राजेश कुमार, उमाशंकर, लालबहादुर आदि ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं। उनकी दुकानें एवं प्रतिष्ठान लूटे जा रहे हैं। हिन्दू महिलाओं और बच्चियों के साथ दुराचार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं। इससे सम्पूर्ण मानवता शर्मशार हो रही है। यूनियन ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में इस भयावह माहौल पर अंकुश लगाने और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।