ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबलरामपुर : दो युवक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

बलरामपुर : दो युवक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

तुलसीपुर थाना पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास देशी तमंचे व जीवित कारतूस की बरामदगी हुई है। पकड़े गए लोग अवैध असलहा तस्कर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। धरपकड़...

बलरामपुर : दो युवक अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार
निज संवाददाता,बलरामपुर। Thu, 06 Dec 2018 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

तुलसीपुर थाना पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास देशी तमंचे व जीवित कारतूस की बरामदगी हुई है। पकड़े गए लोग अवैध असलहा तस्कर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। धरपकड़ व बरामदगी गुरुवार भोर तुलसीपुर थाना क्षेत्र स्थित नकटी नाला के निकट हुई है।
जानकारी के मुताबिक रामलीला पुलिस चौकी प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह व एसएसआई सुरेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल सुनील कुमार राय व कांस्टेबल संजय यादव गुरुवार भोर करीब चार बजे गश्त करके बाइक से लौट रहे थे। मुखबिर से पता चला कि दो युवक अवैध असलहा के साथ बढ़नी इटवा मार्ग स्थित नकटी नाला के निकट मौजूद हैं। पुलिस वहां तुरंत पहुंच गई। वहां दो युवक संदिग्ध स्थिति में घूमते मिले। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही। दोनों युवक सड़क पटरी के गड्ढे में कूदकर भागने लगे। उपनिरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक युवक को गड्ढे में कूदकर पकड़कर लिया। दूसरे को एसएसआई सुरेश कुमार वर्मा ने पकड़ा। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम, पता मोहम्मद इलियास पुत्र स्व. जलाल अहमद निवासी बलरामपुर चौराहा तुलसीपुर व संतोष मिश्रा पुत्र अजीत मिश्रा निवासी बड़का बड़गौं थाना तुलसीपुर बताया। तलाशी लेने पर इलियास के पास .32 बोर मुंगेर मेड पिस्टल, दो जीवित कारतूस व संतोष के पास 315 बोर तमंचा तथा एक जीवित कारतूस पाया गया। दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई।
 मोहम्मद इलियास ने बताया कि कुछ दिन पहले मैंने संतोष मिश्रा से .32 बोर की पिस्टल 28 हजार रुपए में खरीदी थी। संतोष ने जिससे 315 बोर का तमंचा खरीदा है उस व्यक्ति का नाम पुलिस को नहीं बताया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि यह मामला असलहा तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत होता है। गिरोह के कुछ सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें