ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबलरामपुर : गोण्डा के तीन कांवरियों की कुआना नदी में डूबकर मौत

बलरामपुर : गोण्डा के तीन कांवरियों की कुआना नदी में डूबकर मौत

कुआना नदी में जल भरने आए गोण्डा जिले के बाबागंज निवासी तीन कांवरियों की डूबने से मौत हो गई। नदी में डूब रहे एक किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उतरौला कोतवाली क्षेत्र...

बलरामपुर : गोण्डा के तीन कांवरियों की कुआना नदी में डूबकर मौत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Sep 2018 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हादसा

बुधवार सुबह उतरौला क्षेत्र में कुआना नदी स्थित गोमड़ी घाट जल भरने आए थे तीनों किशोर

बाबागंज स्थित फुरफुरनाथ मंदिर पर कांवरियों को करना था जलाभिषेक

बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद

कुआना नदी में जल भरने आए गोण्डा जिले के बाबागंज निवासी तीन कांवरियों की डूबने से मौत हो गई। नदी में डूब रहे एक किशोर को ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना बुधवार सुबह साढ़े सात बजे उतरौला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोमड़ी घाट पर हुई है।

गोण्डा के बाबागंज निवासी शेखर शुक्ला (14) पुत्र राधेश्याम, हिमांशु मोदनवाल (15) पुत्र विजय मोदनवाल, विकास (14) व शिवा पुत्रगण जग प्रसाद मंगलवार रात जल भरने के लिए निकले थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे चारो किशोर कुआना नदी के गुमड़ी घाट पहुंचे। उन्हें बाबागंज स्थित फुरफुरनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करना था। नदी में नहाते समय चारों किशोर गहरे पानी में डूबने लगे। मौजूद कांवरियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने डूब रहे कांवरियों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सीएचसी धानेपुर भेजा गया जहां शेखर शुक्ला, हिमांशु मोदनवाल व विकास को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवा का सीएचसी में इलाज चल रहा है। एसपी राजेश कुमार राय ने बताया कि तीन कांवरियों की डूबकर मौत हुई है। थाना धानेपुर, गोंडा की पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिवारीजनों को सौंपे हैं। कोतवाली उतरौला की पुलिस को घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें